गोपालगंज, अप्रैल 10 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय सीएचसी में चमकी बुखार से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। चमकी बुखार से पीड़ित होने वाले मरीजों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड बनाया गया है। महिला वार्ड के बगल में चमकी बुखार एवं मलेरिया से पीड़ित होने वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सीएचसी के एमओआईसी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यहां चमकी बुखार से पीड़ित होने वाले मरीजों के लिए बेड पर मच्छरदानी, डस्टबिन, बास्केट, हैंड वॉश, साबुन, तौलिया सहित अन्य व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में डायरिया, लूज मोशन एवं तेज बुखार की शिकायत वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। तेज बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या को देखते हुए चमकी बुखार फैलने की आशंका जताई जा रही थी। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी सीएचसी, पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पता...