महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बैकुंठपुर में डीएपी खाद की सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। खाद के लिए किसान घंटों जूझते नजर आए। क्षेत्र के किसानों की धान की रोपाई लगभग हो चुकी है। धान की रोपाई में खाद डालने के लिए डीएपी की उपलब्धता नहीं होने से किसान काफी चिंतित थे। अचानक समिति पर डीएपी खाद की सूचना मिलते ही किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी है। किसान गतिराम साहनी, राजेश पाण्डेय, जयसिंह चौधरी, रंगीलाल, प्रमोद कुमार, उदयभान चौधरी, उमेश कुमार, शिवपूजन, मनिराम आदि ने बताया कि खाद की बहुत जरूरत है। सचिव धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन सौ बोरी डीएपी खाद आई थी। जरूरतमंद किसानों में आधार व खतौनी देखकर वितरित किय...