गोपालगंज, नवम्बर 3 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। सूबे में एनडीए की लहर चल पड़ी है। बैकुंठपुर सहित राज्य की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी विजयी होंगे। इस बार भी जनता डबल इंजन वाली सरकार को समर्थन देगी। यह बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कही। वे बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर रोड स्थित दिघवा दुबौली में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार बैकुंठपुर में कमल खिलेगा। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि 6 नवंबर को क्रमांक संख्या 3 पर कमल वाला बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को विजयी बनाएं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ...