गोपालगंज, जुलाई 23 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अंतिम दौर में है। बुधवार तक 96 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। शेष बचे 4 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश बीएलओ को दिया गया है। वहीं, बुधवार को उसरी गांव स्थित पंचायत सरकार भवन पर बीडीओ नंदकिशोर साह ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ, पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ड स्तर पर कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का सत्यापन नहीं हुआ है। उनके बारे में बीएलओ एवं पर्यवेक्षक पता लगाएं। यदि मतदाता लंबे समय तक गांव से बाहर हैं, तो उनके परिजनों से मिलकर कागजात एकत्रित करें। कागजात नहीं मिलने पर सूचना दें। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की पांच पंचायतों में बुधवार को समीक्षा बैठक की गई। जिसमें...