गोपालगंज, जुलाई 23 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में मवेशियों में मौसमी बीमारी एवं लंपी महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिसमें 22 वैक्सीनेटरों की टीम काम कर रही है। बुधवार तक 45 प्रतिशत यानि 8544 मवेशियों का टीकाकरण पूरा कर लिया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में गायों की संख्या 21250 है। जबकि भैंस की संख्या 7237 है। पशु अस्पताल में फिलहाल 260 वायल वैक्सीन उपलब्ध है। प्रत्येक वायल में सौ मवेशियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है प्रखंड क्षेत्र में बकरियों की संख्या 22973 है। दूसरे चरण में बकरियों का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...