गोपालगंज, अप्रैल 14 -- प्रखंड की सिरसा मानपुर पंचापयत के विजुलपुर गांव में बन रहा पंचायत सरकार भवन 31 मार्च 2026 से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने का है लक्ष्य, ग्रामीणों में खुशी की लहर बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड की सिरसा मानपुर पंचापयत के विजुलपुर गांव में 2.96 करोड़ रुपए की लागत से पंचायत सरकार भवन बनेगा। इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। बताया गया कि 31 मार्च 2026 से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। पंचायत सरकार भवन बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यहां पंचायत सरकार भवन बनने से मानपुर, बिजुलपुर, सिरसा धानुका टोली, सिरसा, सर्वोदय टोला, पुराना टोला, बाबा टोला, शंकरपुर, दिघवा दुबौली, सेरहापुर, महुआ सहित अन्य गांवों के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधा उपलब्ध होगी। पंचायत सरकार भवन में रोजगार सेवक, पंचायत ...