गोपालगंज, सितम्बर 25 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर मुंजा पकड़ी गांव के समीप छापेमारी कर 19 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राज किशोर कुमार गश्ती पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि पकड़ी मुंजा गांव के रास्ते विदेशी शराब की खेप पहुंचने वाली है। इसके बाद संदेह के आधार पर एक कार चालक को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन, चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार पर बैठे दो अन्य लोग भी जंगल झाड़ी का लाभ उठाते हुए भाग निकले। पुलिस ने कार पर लदी 164 लीटर शराब बरामद हुई। इसके बाद मामले में तीन तस्करों को प्राथमिकी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...