गोपालगंज, जुलाई 25 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद बिजली की आपूर्ति चरमरा गई। तेज हवा की वजह से सुबह में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। बारिश रूकने के बाद अन्य फीडर में आपूर्ति सुचारू कर ली गई। जबकि प्रखंड मुख्यालय में बिजली की आपूर्ति तीन घंटे के बाद शुरू की गई। वहीं, कई जगहों पर ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर पर फ्यूज उड़ने की समस्या भी उत्पन्न हुई। दोपहर तक लाइनमैन तकनीकी खराबी दूर करने का प्रयास करते रहे। कई गांवों में दोपहर बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू की गई। बिजली जेई नीरज कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी दूर होने के बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...