गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता प्रखंड में बदलते मौसम के कारण सीएचसी में सर्दी, खांसी, बुखार व सांस से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सुबह ओपीडी खुलते ही मरीजों की कतारें लग जा रही हैं। जिनमें अधिकतर बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। गुरुवार को ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सिमाईला हैदर, डॉ. फरहत नेसार, डॉ. मनीष कुमार ने दो सौ से अधिक रोगियों का इलाज किया। डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिदिन तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मौसम जनित एवं वायरल बीमारियां तेजी से अपना पांव पसार रही हैं। सीएचसी के एमओसी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ओपीडी में रोजाना डेढ़ सौ से अधिक मरीज सर्दी, खांसी, बुखार और सांस की परेशानी लेकर आ रहे हैं। दमा, एलर्जी या श्वसन रोग से पीड़ित लोगों के लिए इमरजेंसी वार्ड में व्यवस्था की ग...