गोपालगंज, जून 26 -- स्थानीय थाने के दिघवा गांव के समीप गुरुवार को स्टेट हाईवे 90 पर हुआ हादसा अज्ञात वाहन से कुचलने से हुई थीं जख्मी,अस्तपाल में इलाज के दौरान हुई मौत फोटो नंबर 11- बैकुंठपुर के सोनवलिया गांव में रोते- बिलखते परिजन बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के दिघवा गांव के समीप गुरुवार को स्टेट हाईवे 90 पर अज्ञात वाहन से कुचलकर 50 वर्षीया वार्ड सदस्या की मौत हो गई। मृतका ध्रुपनाथ बैठा की पत्नी सिया देवी थी। वह हमीदपुर पंचायत के वार्ड दो की सदस्या थीं। घटना के संबंध में बताया गया कि वे सुबह में घर से पैदल बैकुंठपुर थाना जा रही थी। जैसे ही वह दिघवा गांव के समीप तीन मुहानी पर पहुंची की अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद...