गोपालगंज, जून 26 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बसहां गांव के समीप स्टेट हाईवे 90 पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृत वृद्धा धूप साह की 65 वर्षीया पत्नी गिरिजा देवी थी। घटना के संबंध में बताया गया कि वह सुबह में सड़क के किनारे टहल रही थी। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद डाला। जब तक स्थानीय लोगइलाज के लिए अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बसहां गांव पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम में ले जाने से इनकार कर दिया। परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया कि वे शव को पोस्टमार्टम में नहीं भेजेंगे। उसके बाद पुलिस वहां से लौट आई। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव का पोस...