गोपालगंज, सितम्बर 19 -- स्थानीय थाने के प्यारेपुर गांव के बजरंगी चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम में हुई सड़क दुर्घटना बाजार जाने के दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन के रौंदने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम फोटो नंबर 125- बैकुंठपुर के प्यारेपुर गांव के समीप सड़क हादसे के बाद उमड़ी भीड़ बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के प्यारेपुर गांव के बजरंगी चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृत किशोर प्यारेपुर गांव के सुधीर प्रसाद का पुत्र मिथुन कुमार था। घटना के संबंध में बताया गया कि मिथुन कुमार एवं विकास कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे बजरंग चौक के समय पहुंचे। तीव्र गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद डाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल मिथुन ...