गोपालगंज, सितम्बर 15 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने थाने के उसरी गांव में सोमवार को संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय शमसुद्दीन थे। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। बताया गया कि सुबह में युवक का शव घर के बगल में खेत में पड़ा था। परिजन बिजली का करंट लगने से हुई मौत की बात पुलिस को बता रहे थे। लेकिन, पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना के पीछे आत्महत्या की आशंका भी जताई है। थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, घटना के बाद मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी रेशमी बीवी का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने परिवार के इकलौता...