गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों व सेक्टर पुलिस अफसरों की बैठक हुई। जिसमें आरओ सह डीसीएलआर रंजना भारती एवं बीडीओ नंदकिशोर साह ने दोनों पदाधिकारियों को विस चुनाव से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए। डीसीएलआर ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में एक पुलिस अधिकारी, एक मजिस्ट्रेट एवं‌ पुलिस बल के चार जवान शामिल होंगे। बैठक के दौरान प्रत्येक सेक्टर में आने वाले मतदान केंद्रों से संबंधित अधिकतम जानकारी दी। साथ ही चुनाव से पहले रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए जाएंगे। गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में मतदा...