गोपालगंज, जून 4 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड में पंचायतस्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। जिसमें प्रखंड क्षेत्र में 25 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि प्रत्येक पंचायत को पौधरोपण के लिए लक्ष्य दिया गया है। मनरेगा योजना के तहत भी पौधारोपण किया जाएगा। प्रखंड मुख्यालय के सरकारी कार्यालय के परिसर में फलदार एवं छायादार पेड़ के पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली भी निकाली जाएगी। जिसमें अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। सिधवलिया स्थित भारत चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि चीनी मिल एवं डिस्टलरी डिवीजन में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद पर्यावरण को लेकर सेमिनार का आयोजन भारत क्लब में किया जाएगा। पर्यावरण प्रबंधक अंकित कुमार ने बताया क...