गोपालगंज, सितम्बर 19 -- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत,साथी हुआ जख्मी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर बजरंगी चौक के समीप शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्यारेपुर गांव निवासी सुधीर प्रसाद के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि मिथुन कुमार अपने साथी विकास कुमार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहा था। जैसे ही वे बजरंगी चौक के समीप पहुंचे, तभी तीव्र गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद डाला। हादसे में मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश कर ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं सत्येंद्र महतो का पुत्र विकास...