गोपालगंज, सितम्बर 15 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के खजूहट्टी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया। शव की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। बताया गया कि छपरा-थावे रेलखंड के दिघवा दुबौली एवं कतालपुर हॉल्ट के बीच खजुहट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप झाड़ी में युवक का शव मिलने की सूचना 21 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के कीमैन अरुण कुमार ने युवक का शव झाड़ी में देखने के बाद तत्काल दिघवा दुबौली के स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक ने बैकुंठपुर थाने को लिखित रूप में सूचना दी। फिर थाने की पुलिस खजुहट्टी रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। यह ...