गोपालगंज, अगस्त 26 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के हमीदपुर गांव में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई। मामले को लेकर पूर्व मुखिया बच्चा राय ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि हमीदपुर लोहार टोली से हरिजन टोली की ओर जाने वाली सड़क पर कुछ लोग विवाद कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर वे वहां पहुंचे। इस दौरान उनपर फायरिंग की गयी, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। फायरिंग की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...