गोपालगंज, अगस्त 7 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड की 22 पंचायतों में आगामी 16 अगस्त से शुरू होनेवाले राजस्व महाअभियान को लेकर राजस्व कर्मचारी एवं भूमि सर्वे करने वाले अमीनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड के सीरसा मानपुर पंचायत भवन में प्रशिक्षण अधिकारी सह कुचायकोट सीओ मणि भूषण कुमार ने कर्मियों को डोर टू डोर ग्रामीणों से संपर्क स्थापित करने को कहा। राजस्व अभियान को सफल बनाने से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्वे एवं राजस्व महाअभियान कार्य में संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा सकता है। लेकिन सहयोग सिर्फ भौगोलिक गतिविधि की जानकारी के लिए लेना है। कार्यक्रम के दौरान आने वाली परेशानियों भी कर्मियों ने बतायीं। जिस पर अधिकारियों ने उनके सवालों का उचित जवाब दिया। स्थानीय सीओ गौतम कुमा...