गोपालगंज, सितम्बर 11 -- प्रखंड के बाजारों में पिछले 15 दिनों से बनी हुई है यूरिया की किल्लत प्रखंड के सीमावर्ती जिलों के बाजारों में भी दुकानों पर नहीं मिल रही यूरिया फोटो नंबर 7- बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली बाजार में खाद-बीज की दुकान पर खड़े किसान बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कमी से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक हुई बारिश के बाद धान के खेतों में जलजमाव हो गया है। पिछले 10 दिनों से सूखे की मार झेल रहे धान की फसलों को बारिश से संजीवनी मिली है। बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं, यूरिया उपलब्ध नहीं होने से चिंता की लकीरें भी बढ़ती जा रही है। प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली,राजापट्टी कोठी, रेवतिथ, हकाम, हरदिया, भगवानपुर सहित अन्य बाजारों में य...