गोपालगंज, जून 9 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में मौसम की बेरूखी से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है। आग उगल रहे सूर्य देव का प्रकोप किसान परेशान हैं। पिछले सप्ताह बारिश होने के बाद खेतों में नमीं आई थी। जिससे किसान व्यापक पैमाने पर धान की नर्सरी तैयार करने के लिए खेतों में बीज गिराए थे। वहीं बारिश नहीं होने से बीज गिराने के बाद खेतों से नमी गायब हो गई है। नर्सरी के खेतों की जमीनों में तेजी से दरारें फट रही हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। धूल उड़ रहे खेतों में धान की नर्सरी में नमी बचाने के लिए किसान पंप सेट चलाकर सिंचाई कर रहे हैं। गम्हारी गांव के किसान प्रहलाद प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन संध्या समय धान की नर्सरी में पंपसेट से सिंचाई करनी पड़ रही है। ताकि बिचड़े समय से त...