गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड़ में गुरुवार की शाम नवविवाहिता की हुई थी मौत मायके वालों के कहने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा बैकुंठपुर,एक संवाददाता । स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड़ में गुरुवार की शाम नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत की गुत्थी दूसरे दिन भी नहीं सुलझ सकी। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। ज्ञात हो कि दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड निवासी विकास कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी को गुरुवार को इलाज के लिए सीएचसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू होने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौत संदिग्ध स्थिति होने की सूचना मिलने प...