गोपालगंज, अगस्त 8 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता भाकपा का 17 वां जिला सम्मेलन स्थानीय दिघवा दुबौली में 30 एवं 31अगस्त को आयोजित होगा। इसको लेकर पार्टी की बैकुंठपुर अंचल कमिटी की बैठक आयोजित की गई। पार्टी के जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे। जो संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक टिप्स देंगे। बैठक में प्रखंड स्तर पर स्वागत समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से बीरेंद्र कुमार सिंह स्वागत समिति के महासचिव एवं रामलक्षण प्रसाद यादव अध्यक्ष चुने गए। बैठक में शिवदयाल प्रसाद ,ललन सिंह, राम ईश्वर प्रसाद, बबन साह, मोहन शर्मा, इम्तियाज अंसारी, बाबूलाल राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...