गोपालगंज, सितम्बर 5 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार की दोपहर बाद 20 सूत्री प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का बैठक हुई। अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष पुष्पा देवी ने की। बैठक कई स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई। जमीन संबंधी मामलों में त्वरित निष्पादन करने को लेकर सीओ गौतम कुमार सिंह एवं राजस्व अधिकारी धीरज कुमार से सदस्यों ने सवाल किया। शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दा उठाया गया। आंगनबाङी, नल-जल, सहित अन्य मुद्दों पर सदस्यों से सवालों से अधिकारी घिरे रहे। रेवतिथ बाजार एवं हकाम हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाली सङक पर जलमाव की समस्या पर चर्चा हुई। अनुरक्षकों के मानदेय का भुगतान, बिजली बिल में सुधार, राशन उठाव में गङबङी, बंद पड़े पेंशन को चालू कराने सहित अन्य मामले उठाए गए। अधिकारियों ने उचित पहल करने की बात कह...