गोपालगंज, नवम्बर 23 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के पिपरा गांव में शनिवार की देर शाम बारात के दौरान बिजली के धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक बामो गांव के महंत प्रसाद का बेटा कुंदन कुमार था। घटना के संबंध में बताया गया कि कुंदन कुमार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पिपरा गया था। इस दौरान करंट की चपेट में आकर झूलस गया। गंभीर रूप से झूलसे युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोग अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। उन्हो...