गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय सीएचसी में मंगलवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बीडीओ नंदकिशोर साह ने एक शिशु को दवा पिलाकर किया। 'एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा' नारे के साथ अभियान का शुभारंभ किया गया। एमओआईसी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रखंड की 22 पंचायतों में 84 टीमें लगायी गयी हैं। प्रत्येक टीम में दो कर्मी शामिल हैं। कर्मियों को डोर-टू-डोर जाकर नवजात शिशु से लेकर 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों को पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने का निर्देश दिया गया है। अभियान के सफल संचालन को लेकर 29 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच ट्रांजिट टीम भी लगाई गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अत्यधिक भीड़ वाले स्थलों को ट्रांजिट...