गोपालगंज, जून 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में पंचायत उप चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच के कुल आठ पदों के लिए अंतिम दिन तक सात नामांकन पर्चा दाखिल किए गए हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि प्यारेपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो के सदस्य पद के लिए कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। दिघवा दुबौली दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 9 से सदस्य पद के लिए एक नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए कतालपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार, सिरसा मानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 17 एवं हमीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 से एक-एक आवेदन पर्चा दाखिल किया गया है। आरओ ने बताया कि अब 21 जून से 23 जून के बीच नामांकन पत्रों की जांच...