गोपालगंज, अगस्त 1 -- बैकुंठपुर। स्थानीय थाने के सिरसा मानपुर गांव से नौ वर्षीय बच्चा रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। लापता बच्चा सलीम अंसारी का बेटा दिलशेद अंसारी बताया गया है। बच्चे की मां सितारा खातून ने गुरुवार को थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि बुधवार की संध्या पांच बजे तक उसका बेटा दिलशेद अंसारी घर पर था। उसके बाद अचानक गायब हो गया। परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हैं। परिजनों ने पुलिस से तत्काल कारगर कदम उठाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...