हाजीपुर, मई 4 -- राजापाकर, संवाद सूत्र जीविका कार्यालय कीओर से बैकुंठपुर पंचायत के दिलावरपुर गांव में नीरा काउंटर खोला गया। उद्घाटन बीपीएम राजकुमार साह, एसी सीमा कुमारी, बीआरपी ज्योति देवी, एसईडब्लू रमेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया। जीविका दीदी सहित जीविका से जुड़े अन्य लोग मौके पर उपस्थित हुए। यह नीरा काउंटर बैकुंठपुर पंचायत के दिलावरपुर गांव निवासी उपेंद्र पासवान की ओर से खोला गया है। मौके पर एसी सीमा कुमारी ने कहा कि नीरा एक स्वास्थ्य वर्धक पेय पदार्थ है। गर्मी के दिनों में यह ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें कैल्शियम कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन पाया जाता है। इसका सेवन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। इसका सभी लोग उपयोग कर सकते हैं। विशेष कर गर्मी के दिनों में यह ज्यादा उपयोगी होता है। बाजार में बिकने वाले ठंडे पेय पदार्थ की तुलना में नीर...