गोपालगंज, जुलाई 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने में नए थानाध्यक्ष के रूप में सदर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने योगदान कर लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाएगी। शराबबंदी और लोगों की सुरक्षा को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। शराब माफियाओं पर नकेल कसने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गश्ती बढ़ाई जाएगी। चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मुजफ्फरपुर जिले की सीमा से सटे बंगराघाट पुल पर प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावे स्टेट हाईवे 90 एवं एनएच 101 पर भी गश्ती बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...