गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर थाने में नए थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने रविवार को अपने पद का कार्यभार संभाला। वे गोपालपुर थाने से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। पदभार संभालने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। सुभाष कुमार ने अपराध नियंत्रण में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। मौके पर विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...