गोपालगंज, नवम्बर 11 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनकट्टी और खैरा आजम गांव के बीच राज्य उच्च पथ 90 पर मंगलवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा कोठी गांव निवासी अर्जुन महतो के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ बबलू कुमार और इसी गांव के संतोष साह के पुत्र कल्लू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक की बाइक राजापट्टी की ओर से आ रही एक दूसरी बाइक से हो गयी। जिसमें कुंदन उर्फ बबलू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि कल्लू की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सल्लेपुर गांव निवासी सुशील कुमार तिवारी के पुत्र भारत भूषण और उनके चचे...