गोपालगंज, जनवरी 14 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में किसान निबंधन शिविर के लिए दूसरे चरण का रोस्टर प्रखंड कृषि कार्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है। बीएओ देवानंद भारती ने बताया कि आगामी 18 जनवरी से किसान रजिस्ट्री का दूसरा चरण शुरू होगा ,जो 21 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को चिउटाहां, दिघवा दुबौली उत्तर, दिघवा दुबौली दक्षिण, गम्हारी, उसरी, बांसघाट मसूरिया पंचायतों में शिविर लगेगा। 19 जनवरी को धर्मबारी, हकाम, रेवतिथ, कतालपुर एवं चमनपुरा पंचायत में शिविर लगेगा। 20 जनवरी को फैजुल्लाहपुर, बखरी, प्यारेपुर, जगदीशपुर, बंधौली बनौरा एवं खैरा आजम पंचायतों में शिविर लगेगा। जबकि , 21 जनवरी को आजवीनगर, सिरसा मानपुर, बंगरा, हमीदपुर एवं परसौनी पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में किसानों का किसान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से फा...