गोपालगंज, अप्रैल 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र सोमवार को बिजली की सप्लाई दिन भर बंद रही। जिससे उपभोक्ताओं को गर्मी के इस मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बिजली आधारित उपकरण का उपयोग नहीं किया जा सका। मोटर नहीं चलने से पानी की टंकी नहीं भरी,जिससे पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पंखा व कूलर बंद रहने से उपभोक्ता पसीने से तर-बतर होते रहे। उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी ने मेंटनेंस कार्य को लेकर एक दिन पूर्व यानि रविवार को चार घंटे सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर के 1 बजे तक आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी थी। इसको लेकर बह दस बजे से जगदीशपुर फीडर एवं पकड़ी फीडर में मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया। जो दोपहर बाद तक चलाया गया। उसके बाद आजवीनगर फीडर एवं सीतलपुर फीडर में मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया। मेंटनेंस कार्य देर शाम तक ...