गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- बैकुंठपुर। स्थानीय थाने पुलिस ने मंगलवार को दहेज हत्याकांड के मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सिरसा गांव का विकास कुमार सोनी है। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि 11 अक्टूबर को सिरसा गांव में एक महिला की मौत हो गई थी। मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। घटना के दो महीने बाद पुलिस ने वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...