गोपालगंज, जून 3 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बामो गांव में सोमवार की शाम तेज आंधी पानी के बीच विशाल पेड़ दलान एवं घर पर गिर पड़ा। वैसे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन दलान पुरी तरह धाराशायी हो गया। घर का बाउंड्री भी टूट कर ध्वस्त हो गया। इस हादसे में लाखों का नुकसान होने की सूचना है। बताया गया कि बामो गांव के देवेंद्र सिंह के घर पर पेड़ गिरने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ गिरने से दलान के अंदर रखे सामान भी नष्ट हो गए। सड़क पर आवागमन मंगलवार को दूसरे दिन भी बाधित रहा। उधर, मडवा स्कूल के समीप पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पेड़ गिरने से आवागमन की समस्या से लोग जुझते रहे। उधर ,बिजली की आपूर्ति मंगलवार को दूसरे दिन भी अनियमित बनी रही। कई फीडर ब्रेकडाउन करने से...