गोपालगंज, नवम्बर 28 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के खजुहट्टी दयागिरि के टोला में शुक्रवार की दोपहर में 16 वर्षीय एक छात्रा की मौत तालाब में डूबने से हो गयी। उक्त छात्रा इसी गांव के मुकेश महतो की बेटी रूबी कुमारी थी। वह अनुग्रह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर वह अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए घर से बाहर गई थी। तालाब के समीप उसका पैर अचानक फिसल गया। अनियंत्रित होकर वह तालाब में गिर पड़ी। पानी गहरा होने के कारण वह डूबने लगी। यह देखकर गांव के सुरेंद्र सिंह उसे बचाने की कोशिश करते हुए तालाब में उतरे। लेकिन ,पानी गहरा होने के कारण जब वे भी डूबने लगे। इसके बाद गांव के ही वीरेंद्र महतो ने उन्हें बचाकर बाहर निकाला। लेकिन , छात्रा का पता नहीं चल सका। घटना की...