गोपालगंज, जुलाई 17 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने कामकाज ठप कर गुरुवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी। इससे सरकारी कार्यों पर असर पड़ने लगा है। हालांकि पहले दिन किसी तरह कार्यों का निष्पादन किया गया। हड़ताली कर्मियों ने ने बताया कि अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में वे सरकार से मांग कर रहे थे। लेकिन जब उनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया, तो मजबूर होकर उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा। संविदा पर बहाल प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर एवं आईटी हड़ताल पर हैं। कर्मियों ने सीओ गौतम कुमार सिंह को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है। मांगों में ग्रेच्युटी का लाभ देने, स्थानांतरण नियमावली लागू करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू पासवान, पिंक...