गोपालगंज, जुलाई 16 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के पकड़ी मोड़ के समीप स्टेट हाईवे 90 पर मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में ट्रक से कुचलकर मुंजा गांव निवासी सेवानिवृत्ति आर्मी जवान भुवन रंजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के संबंध में बताया गया कि वे शाम में घर से दिघवा दुबौली बाजार अपनी बाइक से आ रहे थे। जैसे ही वे पकड़ी मोड़ के समीप पहुंचे की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 नंबर की गाड़ी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व अस्पताल से एंबुलेंस भी पहुंच गई। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। लेकिन चिंताजनक स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें इलाज के बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना लेक...