गोपालगंज, नवम्बर 28 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बंगरा मोड़ के समीप गुरुवार की रात एनएच 227 ए राम-जानकी पथ पर सड़क हादसे में 55 वर्षीय अधेड़ मूरत राय की मौत हो गयी थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हादसे को अंजाम देनेवाले ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। अब ट्रक को फूंकनेवाले असामाजिक तत्वों पर स्थानीय पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि कानून को हाथ में लेने और नाजायज मजमा लगाकर हंगामा करने के आरोप में असामाजिक तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इन असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है। यहां बता दें कि ट्रक फूंके जाने के बाद वहां अफरातफरी मच गयी थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कि...