गोपालगंज, अगस्त 19 -- गोपालगंज। महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए बैकुंठपुर के बामो व राजापट्टी में जीविका दीदी की सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की शुरूआत कर दी गई। उदघाटन के बाद पहले दो बैच में 50 जीविका दीदियों का प्रशिक्षण की शुरूआत भी कर दी गई। पहला बैच का प्रशिक्षण 31 अगस्त तक पूरा कराने की योजना है। जिला परियोजना प्रबंधक विकाश कुमार के निर्देश पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ,सुरेन्द्र मांझी ने सोमवार को दोनों केन्द्रों का उद्घाटन किया। इन केन्द्रों पर प्रशिक्षित जीविका दीदी बाद में स्कूली ड्रेस सिलाई के अलावे अन्य रेडिमेड कपड़े बनाऐंगी। मौके पर संकुल संघ के अध्यक्ष प्रतिमा देवी ,राधा देवी ,सामुदायिक समन्वयक विवेक कुमार ,क्षेत्रीय समन्वयक पूजा कुमारी , सीसी सुरेश कुमार ,रबिश कुमार ,वसिरुद्दीन व सभी जीविका दीदी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्...