गोपालगंज, नवम्बर 7 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उत्तर बनकटी गांव में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उसके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका रवि तिवारी की पत्नी 30 वर्षीया रिंकू तिवारी थीं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या रिंकू तिवारी और उनके ससुर श्रीभगवान तिवारी का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में रिंकू तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। श्रीभगवान तिवारी की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही बैकुंठपुर थाना...