गोपालगंज, नवम्बर 30 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र में शनिवार की रात शराब बरामदगी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें विभिन्न गांवों से 275 लीटर अल्कोहल की बरामदगी हुई। स्थानीय थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने सबसे पहले फैजुल्लाहपुर गांव में छापेमारी की गयी। जहां एक घर से अल्कोहल के साथ अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद पुलिस टीम ने कल्याणपुर गांव में छापेमारी कर अल्कोहल के साथ सुरेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार किया। इसके अलावा बैकुंठपुर गांव से भी अल्कोहल की बरामदगी की गयी। मामले में चार लोगों के खिलाफ रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। जबकि, फरार दो आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी ह...