गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर रेवतिथ बाजार स्थित एक मोटर गैरेज में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने वहां से चोरी की तीन बाइक बरामद की। जो विभिन्न इलाकों से चोरी की गयी थी। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित उसरी गांव का पप्पु कुमार बताया गया है। गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष बाइक चोरी में अपनी संलिप्ततता स्वीकार की है। थानाध्यक्ष ने बताया बरामद बाइक की जांच की जा रही है कि किन-किन जगहों से चोरी की गयी थी। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ थाने में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया है। पुलिस बा...