गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- बैकुंठपुर। स्थानीय थाने के मड़वा गांव के समीप सोमवार को पुलिस ने एक पिकअप पर तस्करी के लिए लादे गए चार मवेशी बरामद किए। पुलिस ने मवेशियों व वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों गिरफ्तार तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...