गोपालगंज, नवम्बर 24 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गेहूं के बीज का वितरण शुरू हो गया है। लेकिन, बीज लेने के लिए किसानों के पसीने छूट रहे हैं। अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के लिए किसान भवन में सुबह सात बजे से ही किसानों की लंबी कतार लग रही है। जहां, किसानों को सुबह से देर शाम तक इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि, किसानों की संख्या अधिक है और यहां बीज वितरण के लिए महज दो काउंटर संचालित किए जा रहे हैं। जिससे कई किसान बीज नहीं मिलने पर खाली हाथ ही लौट जा रहा है। सबसे अधिक परेशान प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर प्यारेपुर, 15 किलोमीटर दूर चमनपुरा, 15 किलोमीटर दूर परसौनी एवं 16 किलोमीटर दूर आजवीनगर पंचायत से आने वाले किसानों को हो रही है। यहां बता दें कि किसान भवन में गेहूं के साथ-साथ मटर, मूंग, मसूर एवं चना क...