गोपालगंज, जुलाई 6 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के खजुहट्टी गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष मामले में रविवार को थाने में काउंटर केस दर्ज किया गया। एक पक्ष के देवचंद्र राम ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें लाठी, डंडे एवं धारदार हथियार से मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना का कारण जमीन विवाद बताया है। उधर, दूसरे पक्ष की तरफ से भी दर्जन भर लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कई लोगों को अज्ञात आरोपित भी बनाया गया है। बता दें कि खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में सात लोगों को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया था। जिनमें तीन लोगों को गोपालगंज से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं पीएमसीएच पटना रेफर किया...