गोपालगंज, अगस्त 14 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के सिरसा सेरहापुर गांव के समीप बुधवार की रात पुलिस ने कार पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद की। बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस को देखकर चालक ने तेजी व लापरवाही के साथ कार लेकर भागने की कोशिश की। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। उसके बाद कार में बैठा चालक जंगल झाड़ी का लाभ उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार की डिक्की से पांच कार्टन में रखी 43 लीटर विदेशी शराब बरामद की। मामले में एएसआई श्यामदेव सिंह के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...