गोपालगंज, जून 13 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के मुंजा चक पहाड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर 10 जून को भाला घोंपकर कर परमा राय की हुई हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार की देर शाम में पटना से एसएफएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने जिस जगह मारपीट हुई थी,वहां घटना से संबंधित से कई साक्ष्य के नमूने एकत्रित किए। जमीन पर गिरे खून के धब्बे वाली मिट्टी का नमूना भी लिया। एसएफएल टीम के साथ पुलिस इंस्पेक्टर व स्थानीय थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसएफएल टीम यहां पहुंची थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम में शामिल अधिकारी एकत्रित किए गए साक्ष्य को अपने साथ लेकर वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद टीम जल्द ही अपना रिपोर्...