गोपालगंज, नवम्बर 3 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में छह नवंबर को पहले चरण के तहत होनेवाले मतदान को लेकर सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। सोमवार को वाहनों की जांच के लिए उड़न दस्ता टीम में शामिल केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के अधिकारियों ने क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की। प्रत्येक तीन मुहानी एवं चार मुहानी पर बारी-बारी से वाहन चेकिंग कैंप लगाया गया। चारपहिए वाहनों और बाइक की डिक्की की जांच की गयी। अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में हरदिया मोड़ स्थित एसएसटी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पचास हजार से अधिक नगद रुपए लेकर आवागमन करने और शराब तस्करी पर विशेष नजर रखी गयी। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया किगंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में भी सर्च अभियान ...